गढ़वाल विश्वविद्यालय की वित्त समिति की बैठक में कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण को मंजूरी

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की 24वीं वित्त समिति की बैठक आज बुधवार को कुलपति सचिवालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह जी अध्यक्षता में संपन्न हुई। वित्त समिति की बैठक में वर्ष 2024-25 में प्राप्त शासकीय अनुदानों के प्रति विश्वविद्यालय द्वारा कृत व्ययों, वार्षिक लेखा एवं उपयोगिता प्रमाण पत्रों का अनुमोदन एवं पुष्टि की गयी।
बैठक में 17वीं भवन की बैठक की अनुशंसाओं का अनुमोदन प्राप्त किया गया। वित्त समिति की बैठक में परीक्षा सम्बन्धी परिश्रमिकों/मानदेय में संसोधन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गयी। चालू वित्त वर्ष 2024-25 हेतु भारत सरकार द्वारा बजट अनुदान तथा इसके सापेक्ष मदवार व्यय विवरण का अनुमोदन किआ गया. वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों हेतु भवन निर्माण अग्रिम सम्बन्धी समिती की अनुशंसाओं को मंजूरी प्रदान की गयी।
बैठक में वित्त समिति के सदस्य प्रो. मनु प्रताप सिंह, बी. आर. विश्वविद्यालय, आगरा, प्रो. शिवानी शर्मा, पंजाब विश्विद्यालय, चंडीगढ़, वित्त मंत्रालय भारत सरकार निदेशक, आई.ऍफ़. डी. मुकेश कुमार, सचिव, उच्च शिक्षा प्रतिनिधि, अनुसचिव प्रवीर सक्सेना, यू. जी. सी. उपसचिव, मृगांक शेखर ने प्रतिभाग किया. विश्वविद्यालय से विशेष आमंत्रित सदस्यों में कुलसचिव प्रो. राकेश दोधी, अधिशाषी अभियंता, विजयनंद बहुगुणा, टिहरी परिसर निवेशक प्रो. ऐ.ऐ. बोड़ाई ने प्रतिभाग किया. वित्त समिति की बैठक का संचालन डा. संजय ध्यानी ने किया.