उत्तराखंड

ऋषिकेश एआरटीओ कार्यालय का बाबू निलम्बित, एआरटीओ का तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ऋषिकेश में तैनात वरिष्ठ सहायक कमल प्रसाद गौड़ को निलंबित कर उप जिलाधिकारी, डोईवाला कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही एआरटीओ अरविन्द कुमार पाण्डेय के कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांग है।

जिलाधिकारी ने 04 अक्टूबर को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, ऋषिकेश का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्क्रूटनी कक्ष में तैनात कमल प्रसाद गौड़, वरिष्ठ सहायक बिना कोई कार्य करते हुए उदासीन स्थिति में थे, जबकि कक्ष के बाहर लगभग 35-40 व्यक्ति प्रतीक्षा करते व्यथित पाये गये। 11AM 12PM बजे Learner Driving licence Slot में कुल 23 आवेदन पत्र, Driving licence Slot में कुल 36 आवेदन पत्र और Driving licence Test हेतु कुल 35 आवेदन पत्र सूचीबद्ध थे, परन्तु कार्य 11:40 बजे तक भी स्क्रूटनी प्रारम्भ होना नहीं पाया गया। स्क्रूटनी कक्ष में स्थापित सभी 05 कम्प्यूटर जो Learner’s test के लिए थे, वे रिक्त पाये गये, जबकि बाहर सभी आवेदक / व्यक्ति लम्बे समय से प्रतीक्षारत थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button