राजनीति

विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को झटका, बद्रीनाथ में बुटोला और मंगलौर में काजी ने मारी बाजी

देहरादून। उत्तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज हो गया है। दोनों ही सीटों, बदरीनाथ और मंगलौर पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 449 वोट से हराया। काजी निजामुद्दीन को 31710 और करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को 31261 मत मिले। तीसरे स्थान पर रहे बसपा के मोंटी को 19552 मत मिले।
बदरीनाथ में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वि भाजपा के राजेंद्र सिंह भंडारी को 5224 मतों से पराजित किया। बुटोला को 27696 और भंडारी को 22601 मत मिले।
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम के लिए आज 13 जुलाई को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button