चुनाव जीतने के लिए हमारा मताधिकार छीन रही भाजपा: सप्पल
‘‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’’ अभियान के तहत युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक

देहरादून । कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ‘‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’’ अभियान के तहत आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारियों से कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आगामी तीन महीने तक चलाये जाने वाले ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार’’ कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड प्रदेश में एक अभियान चला रही है, जिसकी शुरुआत 4 मार्च 2025 से करी दी गई है। इस अभियान के माध्यम से संविधान द्वारा हमें दिये गये वोट के अधिकार की ताकत से आम जनता को रू-ब-रू कराने के साथ ही भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए जनता को उसके अधिकार से वंचित करने के षड्यंत्र का भी पर्दाफाश किया जायेगा। इसके उपरान्त प्रदेश कार्यालय में सभी नेतागणों की संयुक्त पत्रकार वार्ता का भी आयोजन किया गया।
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षडयंत्र के तहत हमारा मताधिकार छीन रही है। सरकार द्वारा ऐन-केन-प्रकारेण चुनाव में जीत हांसिल करने के लिए एक ओर वर्षों पुराने वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं वहीं बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता का ध्यान नफरत की राजनीति, बेरोजगारी और महंगाई से हटाना चाहती है, जिसके लिए भाजपा सरकार बाहर से फर्जी वोटर बनाकर असली वोटर के नाम काटकर लगातार जनता के अधिकारों का हरण कर रही है। उन्होंने कहा चाहे महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव चाहे उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव इन चुनावों में जीत हासिल करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा अनेक मतदाताओं के वोट काटे गये हैं और अनेक मतदाताओं के पोलिंग स्टेशन बदले गये। उन्होंने कहा कि ऐसा कर भाजपा सरकार द्वारा चुनाव आयोग के माध्यम से वोटर के मौलिक अधिकारों को छीनने का काम किया गया है। हम ‘‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’’ अभियान के माध्यम से अपनी लड़ाई अंतिम मुकाम तक ले जायेंगे और भाजपा की इस लोकतंत्र और संविधान विरोधी नीति का पर्दाफाश करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों को भी निर्देशित किया गया है कि आगामी तीन महीने तक कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक अभियान चलायेगी तथा इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम जन से जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा षडयंत्र के तहत मतदाताओं के नाम केदारनाथ उपचुनाव एवं नगर निकायों की वोटर लिस्ट से हटा दिये गये जिसके चलते देश के लोकतंत्र और संविधान की मूल भावना को ठेस पहुंची है तथा निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. की कार्यप्रणाली तथा राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता तथा पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ‘‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’’ अभियान के माध्यम से जनता को जागरूक करने के साथ ही भाजपा के इस षडयंत्र का पर्दाफास करने का काम करेंगे।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब, एवं एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई की पूर्ण भागीदारी का आश्वासन देते हुए कहा कि युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई पार्टी संगठन के इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर इस अभियान को पूरे देश में चलाकर ‘‘मेरा वोट-मेरा अधिकार’’ अभियान के माध्यम से संविधान द्वारा दिये गये अधिकार और भाजपा की असिलियत से रू-ब-रू कराने का काम किया जायेगा।
बैठक में प्रदेश युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव इशिता सेढ़ा, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष विकास नेगी, युवा उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट, अजय रावत, मोहन भंडारी, नवीन रमोला, भूपेन्द्र नेगी, किरन आर्य, लक्की राणा, मोहित मेहता, मान्या शर्मा, सौरभ यादव अनेक युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारी तथा प्रदेश स्तरीय समिति सदस्य अभिवन थापर, पंकज क्षेत्री, महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय किशोर, मोहित उनियाल आदि उपस्थित थे।