कर्णप्रयाग पीजी कालेज में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का पुस्तक मेला शुरू
कर्णप्रयाग। डॉ.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग (चमोली) परिसर में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्ववानी के क्षेत्रीय कार्यालय एवं अध्ययन केंद्र 17030 के संयुक्त तत्वाधान के तहत दो दिवसीय नि:शुल्क पुस्तक वितरण मेले का शुभारंभ किया गया।
मेले का शुभारम्भ परिसर के प्राचार्य प्रो0 श्री राम अवतार सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया जिसमें परिसर में पढनेे वाले स्नातक, स्नातकोत्तर तथा बीoएडo के छात्र-छात्राओं एवं क्षेत्र के विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं ने विशेष उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया एवं नि:शुल्क पुस्तक वितरण का लाभ लिया। परिसर प्राचार्य द्वारा उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय द्वारा छात्र हित में की गई की इस पहल की विशेष सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक/ अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डॉ0आर सी भट्ट ,सहायक क्षेत्रीय निदेशक प्रियंका लोहनी पांडे, क्षेत्रीय कार्यालय सहायक संतोष ढौंडियाल, डॉ0 कीर्तिराम डंगवाल,डॉ0 मृगांक मालसी,डॉ0 एमएस कंडारी, डॉ0 राधा रावत, डॉ0इन्द्रेश कुंमार पांडेय डॉ0 पूनम डॉ0 हरीश चन्द्र रतूड़ी,डॉ0भारत लाल बैरवाड़ ,डॉ0 चन्द्रमोहन डॉ0सीमा पोखरियाल, उमेश पुरोहित मनोज़ देवराणी, राम कृष्ण पुरोहित, गब्बर सिंह, विशाल कुमार, विपिन आदि रहे।