
नरेंद्रनगर। बगड़धार के पास एक अल्टो कार खाई में गिरी गई। हादसे में कार सवार की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर अरविंद डंगवाल के रुप में हुई। डंगवाल डकपत्थर चौकी में तैनात थे। एसडीआरएफ ने शव को खाई से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।
आज पुलिस थाना नरेंद्रनगर ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि बगड़धार के पास एक अल्टो कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई।
एसडीआरएफ टीम रोप की सहायता से 300 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त कार तक पहंुची। कार में एक व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
मृतक का नाम
अरविंद डंगवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद, निवासी अंजनीसैन, थाना हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल