चारधाम यात्रा

श्री बदरीनाथ में दर्शन व्यवस्था परखने ग्राउंड जीरो पर उतरे CEO विजय थपलियाल

अपनी पहचान छुपा लाइन में खड़े होकर आम तीर्थयात्रियों की तरह किए दर्शन

  • तीर्थयात्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही मंदिर समिति के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली भी देखी

श्री बदरीनाथ धाम। बरसात के चलते धीमी पड़ी चारधाम यात्रा अब फिर से जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को श्री बदरीनाथ धाम में 1700 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए। इस साल अभी तक 919252 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ में दो दिन पहले पैदल यात्रा भी शुरू हो हो गयी है। केदारनाथ में अब तक 1095924 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए है।

तीर्थयात्रियों को सरल और सुगम दर्शन के लिए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय प्रतिबद्ध हैं। वहीं नवनियुक्त मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने समर्पण भाव से श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की सेवा का संकल्प लिया है।

थपलियाल ने आज अपनी पहचान छुपाकर श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के साथ आम यात्रियों की तरह दर्शन किए। मुख्य कार्याधिकारी दर्शन पंक्ति में काफी पीछे खड़े होकर तीर्थयात्रियों के साथ आम यात्रियों की तरह मंदिर के अंदर पहुंचे। मंदिर समिति के स्वयं सेवक कर्मचारी तथा यहां तक की मंदिर के पुजारी भी उनको पहचान नहीं पाए। वह मंदिर परिसर में साफ- सफाई करते रहे।

इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी ने तीर्थयात्रियों की दिक्कतों को देखा। उनकी प्रतिक्रिया सुनीं। मंदिर में दर्शन व्यवस्था का अवलोकन किया। मंदिर समिति कर्मचारियों की कार्यशैली का भी निरीक्षण किया। जब वह मंदिर में दर्शन के बाद बाहर प्रांगण में आये तो काफी देर तक उन्होंने अपनी पहचान जाहिर होने दी।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति, तीर्थयात्रियों सहित तीर्थ पुरोहितों तथा मंदिर समिति कर्मचारियों ने मुख्य कार्याधिकारी की कार्यप्रणाली की सराहना की है।

थपलियाल ने घायल गाय को उपचार के लिए भिजवाया

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने कल देर शाम माणा रोड पर घायल पड़ी गाय का रेस्क्यू कर इलाज के लिए पशुचिकित्सालय जोशीमठ भिजवाया है।
थपलियाल ने बताया कि बदरीनाथ के निकट माणा रोड पर गाय को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे गाय घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ी थी। उन्होंने नगर पंचायत ईओ सुनील पुरोहित को इसकी जानकारी। नगर पंचायत ने घायल गाय को इलाज के लिए पशुचिकित्सालय जोशीमठ भिजवाया, जहां गाय का इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button