
हरिद्वार। खानपुर के विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय पर फायरिंग के मामले में 27 जनवरी से जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज जिला न्यायालय ने जमानत दे दी है।
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण तोमर ने बताया कि आज जिला न्यायालय में चैंपियन की जमानत याचिका पर सुनवाई थी, जिसके बाद देर शाम को हमारे पक्ष में फैसला आया है। कोर्ट ने चैंपियन को जमानत दे दी है। चैंपियन हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि चैंपियन और उनके समर्थकों ने 26 जनवरी को खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थित ऑफिस पर फायरिंग की थी। जिसके बाद 27 जनवरी को चैंपियन की गिरफ्तार कर उन्हें रोशनाबाद जेल भेजा गया था। 20 दिन जेल में रहने के बाद चैंपियन की तबियत खराब हो गई थी और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था ।