
बड़कोट। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार 27 अगस्त 2025 को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर स्यानाचट्टी आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री 27 अगस्त 2025 को अपराह्न 12:00 बजे बड़कोट हैलीपेड पर उतरने के बाद 12:10 बजे स्यानाचट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे। स्यानाचट्टी में मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्र में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 13:45 बजे बड़कोट के लिए प्रस्थान करेंगे तथा अपराह्न 15:25 बजे वापस देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।