चारधाम यात्रा

बदरी-केदार में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं के पहुंचने पर सीएम धामी में बीकेटीसी अध्यक्ष की पीठ थपथपाई

देहरादून। श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने आज देहरादून में मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटकर उन्हें चारधाम यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। द्विवेदी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस सीजन में रिकॉर्ड 31 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए हैं। श्री केदारनाथ धाम साढ़े सोलह लाख से अधिक तथा श्री केदारनाथ धाम में साढ़े चैदह लाख से तीर्थ यात्रियों ने दर्शन कर लिए है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रियों की बढ़ती संख्या पर प्रसन्नता जताई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला निरंतर आगे बढ़ता ही रहना चाहिए। मुख्यमंत्री धामी ने बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की पीठ थपथपायी और कहा कि रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंचने में मंदिर समिति की भी भूमिका भी काफी अहम रही है।इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मंदिर समिति से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने का भरोसा भी दिया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार चाहती है कि तीर्थ यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री धामी के समक्ष मंदिर समिति के कार्यों, गतिविधियों तथा उपलब्धियों का खाका भी पेश किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा से जुड़ी हर विकास योजनाओं पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी ताकि चारधाम यात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया जा सके।

बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के मार्गदर्शन से ही इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या का रिकॉर्ड टूटा है। भगवान बदरी विशाल विशाल और बाबा केदारनाथ जी की कृपा से विश्वभर के श्रद्धालुओं के लिए चार धाम यात्रा सफल, सुगम और सुरक्षित रही। सरकार के सफल प्रबंधन और मंदिर समिति के प्रयासों से यात्रा निरंतर व्यवस्थित हो रही है। धर्म गुरुओं, तीर्थ पुरोहितों, हक- हकूक धारियों और स्थानीय नागरिकों – व्यापारियों के सहयोग से आगामी सत्र की यात्रा कैसे और बेहतर हो, इस संबंध प्रदेश सरकार ने मार्गदर्शन किया।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि बीकेटीसी जल्द मुख्यमंत्री के सुझावों पर अमल करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से प्लान करेगी, ताकि चारधाम यात्रा को और ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि सौंदर्यीकरण और विस्तार पर केंद्र और राज्य दोनों का ही भरपूर सहयोग मिल रहा है। देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कल भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। अंबानी ने 10 करोड़ रुपए की राशि मंदिर समिति को भेंट की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button