कांग्रेस ने 22 अगस्त को प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन और घेराव कार्यक्रम के लिए नियुक्त किए प्रभारी
देहरादून। केन्द्र सरकार पर अपने पूंजीपति साथियों को संरक्षण देने और विपक्ष के नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों (ईडी, सीबीआई, आईटी) का लगातार दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस 22 अगस्त को देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय का घेराव करेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि जिस प्रकार आज केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दल के नेताओं के परेशान करने के लिए किया जा रहा है उससे इन जांच एजेंसियों की निष्पक्षता एवं कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। केंद्रीय जांच ऐजेंसियों के विपक्षी दल के नेताओं के खिलाफ किये जा रहे लगातार दुरूपयोग का कांग्रेस पार्टी घोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि इसके विरोध में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 22 अगस्त, 2024 को देशभर में विरोध-प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तराखण्ड में राजधानी देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में होने वाले विशाल प्रदर्शन एवं घेराव कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है, जिसमें देहरादून महानगर में पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, हरिद्वार में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, परवादून में पूर्व मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत, उधमसिंहनगर में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, नैनीताल में पूर्व विधायक संजीव आर्य, अल्मोड़ा में पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, चम्पावत में प्रदेश प्रवक्ता गणेश उपाध्याय, पिथौरागढ़ में प्रदेश उपाध्यक्ष भगीरथ भट्ट, बागेश्वर में पूर्व जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, पौड़ी में प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप, चमोली में पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ0 जीत राम, रूद्रप्रयाग में पूर्व महामंत्री राजपाल बिष्ट, टिहरी में पूर्व प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला, रूड़की में प्रदेश कोषाध्यक्ष आर्येन्द्र शर्मा एवं पछुवादून में प्रदेश महामंत्री महेन्द्र सिंह नेगी को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।