कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बिष्ट ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए पेश की दावेदारी
देहरादून। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव हेतु अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। उन्होंने अपनी दावेदारी का प्रस्ताव प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अनुपस्थिति में उनके निर्देश पर वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी एवं प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार सरदार अमरजीत सिंह को सौंपा।
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी उन पर विश्वास व्यक्त करती है तो वह पार्टी को केदारनाथ विधानसभा में निश्चित तौर पर जीत दिलाने का काम करेंगे क्योंकि लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक तौर पर केदारनाथ विधानसभा में उनकी सक्रियता है। भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरीके से पिछले 7 सालों में केदारनाथ विधानसभा की उपेक्षा की है उसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा । आज मुख्यमंत्री भले ही उपचुनाव को देखकर वहां ताबड़तोड़ घोषणाएं कर रहे हो लेकिन सरकार को पिछले 7 सालों से केदारनाथ में इन घोषणाओं की याद क्यों नहीं आई। पहले इतने मंत्रियों ने वहां का दौरा क्यों नहीं किया। जब केदारनाथ की जनता आपदा से ट्रस्ट की तब भी किसी मंत्री और भाजपा के किसी बड़े नेता ने लोगों की शुद्ध नहीं ली। जब वहां स्थानीय लोगों का व्यापार चौपट हो रहा था जब हक हकूकधारी अपने हक की लड़ाई लड़ रहे थे तब भाजपा क्यों सोई हुई थी। ये जनता भाजपा नेताओं से पूछ रही है मगर भाजपा के पास जनता के सवालों के कोई जवाब नहीं है।
प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर लड़ेगी और बद्रीनाथ व मंगलोर विधानसभा उप चुनाव का इतिहास केदारनाथ में दोहराया जाएगा भाजपा चाहे जीतने ही प्रयास कर ले जीतने ही प्रलोभन जनता को दे दे जितना भी तंत्र का दुरुपयोग करें लेकिन भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव भारी मतों से हारेगी यह वहां की जनता ने तय कर लिया है ।