राजनीति

जनता को वोट के अधिकार से वंचित करने के भाजपा के षडयंत्र का पर्दाफाश करेगी कांग्रेसः सप्पल

कांग्रेस प्रदेशभर में चलाएगी ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार’’ अभियान

देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के जिला एवं महानगर अध्यक्षों की बैठक आज प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्लूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में नेता प्रतिपक्षयशपाल आर्य एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य गणेश गोदियाल भी उपस्थित थे। बैठक में जिलाध्यक्ष भगत सिंह डसीला, मुकेश नेगी, डॉ0 जसविंदर सिंह गोगी, मोहित उनियाल, राजीव चैधरी, राजेन्द्र चैधरी, राहुल छिमवाल, विनोद नेगी, विनोद डबराल, कुंवर सजवाण, उत्तम असवाल, मुशर्रफ हुसैन, सीपी शर्मा, हिमांशु गाबा, मनीष राणा, दिनेश चैहान आदि उपस्थित थे।

बैठक में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य गुरदीप सिंह सप्पल ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदेशभर में आगामी तीन महीने तक चलाये जाने वाले ‘‘मेरा वोट मेरा अधिकार’’ कार्यक्रम की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में एक अभियान चलायेगी, जिसके तहत संविधान द्वारा हमें दिये गये वोट के अधिकार से भाजपा सरकार द्वारा चुनाव जीतने के लिए जनता को उसके अधिकार से वंचित करने के षडयंत्र का पर्दाफाश किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए एक षडयंत्र के तहत हमारा मताधिकार छीन रही है, जो लोग भाजपा की विचारधारा में विश्वास नहीं रखते हैं उनके नाम वोटर लिस्ट से काटे जा रहे हैं तथा बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की नफरत की, बेरोजगारी की महंगाई की सरकार को हटाना चाहती है परन्तु भाजपा बाहर से फर्जी वोटर बनाकर असली वोटर के नाम काटकर लगातार जनता का हरण कर रही है चोरी कर रही है। इसका उदाहरण महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला है जब कांग्रेस गठबंधन की हार हुई।

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बैठक में जिला एवं महानगर अध्यक्षों को निर्देशित किया कि आगामी तीन महीने तक कांग्रेस पूरे प्रदेश में एक अभियान चलायेगी तथा इसके लिए व्हाटसअप के माध्यम से भी आमजन से जानकारी ली जायेगी। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में वोट डालने वाले मतदाताओं के नाम नगर निकायों की वोटर लिस्ट से हटा दिये गये जिसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. की कार्यप्रणाली तथा राज्य निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता तथा पारदर्शिता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा देहरादून नगर निगम के लिए अिगस्त 2024 को जारी वोटर लिस्टों में जिन वोटरों के नाम शामिल थे उनके नाम माह दिसम्बर 2024 को जारी वोटर लिस्ट में हटा दिये गये जो इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है तथा इसकी निष्पक्ष जांच होनी नितांत आवश्यक है। जिलाध्यक्षों की आज हुई बैठक में निर्देश दिए गए कि हर पोलिंग बूथ से 20 ऐसे मतदाताओं की सूची तैयार की जाय जिनके वोट इन निकाय चुनावों और केदारनाथ उपचुनाव में काटे गये हैं और बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये हैं इसके लिए दिनांक 21 एवं 20 मार्च को पार्टी हाईकमान के निर्देश पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि संविधान मे हमें अधिकार दिये हैं उसी में वोट का अधिकार भी है। भाजपा द्वारा पिछले कुछ चुनावों में उन अधिकारों का हनन किया गया और हमें मतदान से वंचित करने का लगातार काम होता रहा है। भाजपा मतदाता को उसके अधिकारों से वंचित कर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से वोटरों के नाम काटने के साथ ही बाहरी लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये हैं तथा कुछ वोटरों के मतदान स्थल शिफ्ट कर दिये गये।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं सीईसी सदस्य प्रीतम सिंह ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव और नगर निकाय में मतदाताओं के नाम काटे गये हैं और यह कार्य सरकार के इशारे पर हुआ है। हमने दो उपचुनाव बद्रीनाथ और मंगलौर जीते परन्तु केदारनाथ उपचुनाव और नगर निकाय चुनाव मे हमने देखा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया गया।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हाईकमान ने 2027 के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इस जांच अभियान के लिए उत्तराखंड राज्य को नम्बर एक पर रखा है। हम कांग्रेस हाईकमान के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हमने भाजपा की इस तथाकथित चोरी को प्रूफ के साथ पकडा है। हम भाजपा के इस षड्यंत्र को जनता की अदालत में लेजाकर प्रतिकार करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए 21-20 मार्च को पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें कांग्रेस नेता सचिन राव प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम को डिजिटल बनाकर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं तक पहुंचाया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button