
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को आहूत कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में जियो थर्मल नीति को मंजूदरी दे दी है। यह नीति प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के विकास को बढ़ावा देगी।
कैबिनेट ने राज्य में पुलों की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (च्डन्) के गठन को भी मंजूरी दी गई है। इससे प्रदेश में निर्माणाधीन और प्रस्तावित पुलों के निर्माण कार्यों की निगरानी और प्रबंधन में तेजी आएगी।
कैबिनेट ने सतर्कता विभाग में 20 नए पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। अब विभाग में पदों की संख्या 132 से बढ़कर 156 हो गई है। वहीं, जीएसटी विभाग में भी पदों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। इससे कर संग्रहण और निगरानी की प्रक्रिया और मजबूत की जा सके।
कैबिनेट ने खनन क्षेत्र में पारदर्शिता और विकास को ध्यान में रखते हुए जिला और राज्य स्तर पर खनन न्यास (डपदपदह ज्तनेज) के गठन को भी मंजूरी दी है।
कैबिनेट ने वृद्धावस्था पेंशन योजना में भी अहम संशोधन को मंजूरी दे दी है। अब अगर लाभार्थी का पुत्र 18 वर्ष का हो जाता है तो भी पेंशन बंद नहीं होगी।