धामी कैबिनेट ने राज्य कर्मियों को दी बड़ी सौगात
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री और राज्य मंत्रिमंडल का जताया आभार

देहरादून। मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड की आज एक अतिमहत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कार्मिकों को पदोन्नति में शिथिलीकरण का लाभ दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे के अनुसार परिषद द्वारा 22 फरवरी 2025 को अपने द्विवार्षिक अधिवेशन में इस महत्वपूर्ण मांग को अपने मांगपत्र में प्रमुखता से रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग को पूर्ण किए जाने का आग्रह उनके प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित हुए जनसंपर्क अधिकारी राजेश सेठी से किया था, जिनके द्वारा परिषद को आश्वस्त किया गया था कि उनके द्वारा हर संभव प्रकार से मांगों को पूर्ण कराए जाने हेतु प्रयास भी किया जाएगा औरय मुख्यमंत्री जी से वार्ता भी कराई जाएगी ।
परिषद के प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट के अनुसार पदोन्नति में शिथिलीकरण के इस कैबिनेट निर्णय के अनुसार राज्य कार्मिकों को पूरे सेवाकाल में एक बार शिथिलीकरण का लाभ दिया जाएगा, जिससे राज्य सरकार के हजारों कार्मिक लाभान्वित होंगे। परिषद द्वारा मुख्यमंत्री एवं राज्य मंत्रिमंडल का इस ऐतिहासिक निर्णय पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है ।