जिला पंचायत अध्यक्षः 10 जिलों में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी जीते, देहरादून में कांग्रेस का कब्जा
नैनीताल सीट पर 18 अगस्त को दोबारा होगी वोटिंग

देहरादून। उत्तराखंड में 11 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं। दस जिलों में 10 जिलों में भाजपा के अधिकृत निर्विरोध जीत हासिल की, वहीं कांग्रेस ने देहरादून सीट पर जीत हासिल की। जबकि, नैनीताल सीट पर हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव फिलहाल टाल दिया गया है। 18 अगस्त को दोबारा वोटिंग होगी।
भाजपा अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों दौलत सिंह बिष्ट (चमोली), रचना बुटोला (पौड़ी), हेमा गैड़ा (अल्मोड़ा), पूनम कठैत (रुद्रप्रयाग), शोभा आर्य (बागेश्वर) ने जीत हासिल की। टिहरी गढ़वाल में इशिता सजवाण, उत्तरकाशी में रमेश चैहान, चंपावत आनंत सिंह अधिकारी, उधम सिंह नगर में अजय मौर्या और पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद भाजपा के अधिकृत निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं। कांग्रेस की सुखविंदर कौर ने देहरादून सीट पर जीत हासिल की।
हाईकोर्ट पहुंची नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद की लड़ाई
नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव में हुए हंगामे के बीच कांग्रेस नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर उनके पांच जिला पंचायत सदस्यों को गायब करने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायधीश जी नरेंद्र व न्यायमूर्ति आलोक महरा की खंडपीठ ने दोनों पक्षों को सुना।
कोर्ट ने एसएसपी, जिलाधिकारी व एएसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित होने का कहा। कोर्ट ने निर्देश दिए कि जो 10 बीडीसी सदस्य कोर्ट आए थे, उन्हें कोर्ट ने मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिए पुलिस सुरक्षा दी जाए और जिन पांच सदस्यों को अगवा करवाने का आरोप है, उन्हें खोजकर मतदान स्थल तक लाने को भी कहा है। अब इस सीट पर 18 अगस्त को दोबारा वोटिंग होगी।