अपराध

दून पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर, 6 दुपहिया वाहन बरामद

देहरादून। दून पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 6 दुपहिया वाहन (3 स्कूटी और 3 मोटर साईकिल ) तथा चोरी किए गए ब्रांडेड कपड़े किए हैं। आरोपी पूर्व में भी वाहन चोरी में जेल जा चुके हैं।

सुनील कुमार मित्तल पुत्र स्व. ओमप्रकाश मित्तल निवासी- 174 लूनिया मौहल्ला देहरादून ने थाना कोतवाली नगर में एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि चोरों ने पल्टन बाजार स्थित उनकी दुकान मित्तल ब्रदर्स से कपडे व अन्य सामान चोरी कर लिया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने धारा 305 (ए) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों का भौतिक सत्यापन किया।

आज मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्रीन वैली रोड के पास से बिना नम्बर की स्कूटी पर सवार नईम पुत्र शकील तथा नजर पुत्र नजमी को रोककर चेक किया तो उनके कब्जे से एक थैले में चोरी किया गया सामान बरामद हुआ। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनकी निशानदेही पर बाइबल चर्च के निकट ही स्थित एक खाली मैदान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी कर छिपाये गये 5 अन्य दोपहिया वाहन बरामद हुए। आरोपियों से बरामद बिना नम्बर की स्कूटी भी उनके द्वारा रायपुर थाना क्षेत्र से चोरी किया जाना बताया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे दोनों नशे के आदी हैं तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उनके द्वारा विभिन्न चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था तथा पूर्व में भी दोनों अभियुक्त वाहन चोरी की घटना में जेल जा चुके हैं।

आरोपी
1- नईम पुत्र शकील उम्र 30 वर्ष निवासी एमडीडीए कालोनी, डालनवाला
2- नजर पुत्र नजमी उम्र 24 वर्ष निवासी म0न0 02 लास्ट इन्दर रोड, ड़ालनवाला

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button