आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा संघ देहरादून के चुनाव संपन्न
डॉ. हर्ष धामी अध्यक्ष और डॉ. दीपांकर बिष्ट सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित
- प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डीसी पसबोला को जिला मीडिया सलाहकार का भी दायित्व मिला
देहरादून। आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा संघ की देहरादून जिला इकाई के आज हुए चुनाव में डॉ. हर्ष धामी अध्यक्ष और डॉ. दीपांकर बिष्ट सचिव पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि, डॉ. दीपा चुग एवं डॉ. अमित रावत उपाध्यक्ष तथा डॉ. निर्मल सामन्त को संयुक्त सचिव चुना गया।
डॉ. अजयवीर, डॉ. केएनभट्ट, डॉ. सुगम तिवारी, डॉ. अर्चना कोहली, डॉ. सुचिता गिरी, डॉ. मीनाक्षी खंडूरी, डॉ. रश्मि चंद, डॉ. वीरेंद्र नाथ, डॉ. उत्तरा पाल, डॉ. रमेश चौहान एवं डॉ. रत्ना त्रिपाठी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डीसी पसबोला को जिला मीडिया सलाहकार का भी दायित्व दिया गया।
संघ के संरक्षक एवं डीएयूओ डॉ. जीसीएस जंगपांगी एवं अपर डीएयूओ डॉ. सविता कोठियाल ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारियों डॉ. संगीता रावत एवं डॉ. संगीता उनियाल को विदाई दी गई एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. हरदेव रावत, डॉ. अजय चमोला, डॉ. मीरा रावत, डॉ. गजेन्द्र बसेरा, डॉ. एच. त्रिपाठी, डॉ. शैलजा रोहिला, डॉ. राजेन्द्र तोमर, डॉ. के. एन. भट्ट, डॉ. आशीष , डॉ. लक्ष्मण राणा, डॉ. आलोक, डॉ. अवनीत, डॉ. पवन, डॉ. रामकिशोर, डॉ. प्रिया, डॉ. रंजीता, डॉ. भावना, डॉ. सुमन, डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. सुमनलता, डॉ. रेखा त्रिपाठी, डॉ. नेहा, डॉ. सुगम, डॉ. ललित, डॉ. मनीषा, डॉ. अंकिता, डॉ. सीमा, डॉ. रेखा, डॉ. पूनम, डॉ. सरिता, डॉ. इंद्रा, डॉ. रोमा, डॉ. सरोज, डॉ. वंदना, डॉ. विनीता, डॉ. प्रतिभा, डॉ. राकेश, डॉ. श्वेता, डॉ. प्रीति, डॉ. रंजना, डॉ. हिमानी आदि इत्यादि उपस्थित रहे।