शिक्षा

हर घर तिरंगा अभियान हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और समर्पण का प्रतीक: श्रीप्रकाश सिंह

श्रीनगर। हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनगर शहर के गणमान्य व्यक्तियों से भेंटवार्ता करते हुए इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।

कुलपति श्रीप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद श्रीनगर नगर निगम की महापौर आरती भण्डारी, कमलेश्वर मंदिर के महंन्त आशुतोष पुरी, भूतपूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्णानन्द मैठाणी समेत एक दर्जन से अधिक प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हमारे राष्ट्रीय गौरव, एकता और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत घर पर तिरंगा फहरायें और इस अभियान से जुडे़।

महापौर आरती भण्डारी ने विश्वविद्यालय के इस अभियान की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम निश्चित रूप से लोगों में जागरूक करने में सफल हो रहे हैं। अभियान के नोडल अधिकारी प्रो. महावीर सिंह नेगी ने विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागिता ही इस अभियान के सफल आयोजन को दर्शा रहा है।

इससे पूर्व विश्वविद्यालय के कुलपति ने मेयर आरती भंडारी महंत कमलेश्वर महादेव , नगर पंचायत कीर्ति नगर अध्यक्ष राकेश मैठाणी तथा एसएसबी के कमांडेंट ललित शाह को शाल भेंट कर सम्मानित किया। गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी ने कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के श्रीनगर केंद्र के प्रभारी मेहर चंद, एनआईटी निदेशक के प्रतिनिधि वरिष्ठ प्रोफेसर विवेक श्रीवास्तव, श्रीनगर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील बिजल्वान, हिमांशु अग्रवाल, व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, व्यापार संघ के नगर अध्यक्ष असवाल, श्रीनगर उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ विमल गुसाई,  प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्वच्छता कार्यक्रम के प्रेरक डॉ बीपी नैथानी, विश्वविद्यालय नियुक्ति एवं पदोन्नति के अधिष्ठाता प्रोफेसर मोहन पंवार, प्रोफेसर आरएस नेगी, डॉ अरविंद दरमोडा, विश्वविद्यालय की कुल सचिव ,वित्त अधिकारी अधिशासी अभियंता, डा. विजयकांत पुरोहित,राजेंद्र नेगी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकार भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button