शिक्षा
एलटी शिक्षकों के अब दूसरे मंडल में हो सकेंगे तबादले, पूरी सेवा में एक बार मिलेगा लाभ

देहरादून । प्रदेश में एलटी सहायक अध्यापक का एक से दूसरे मंडल में तबादले का रास्ता खुलने जा रहा है। पूरी सेवा में शिक्षकों को एक बार इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा गया है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी की ओर से शासन को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि शिक्षकों को मंडल परिवर्तन का लाभ पूरी सेवा में एक बार कुछ प्रतिबंधों के अधीन दिए जाने पर विचार किया जाए। निदेशक ने कहा परिवीक्षा अवधि पूरी होने पर शिक्षकों का मंडल परिवर्तन किया जा सकेगा, मंडल परिवर्तन के बाद समान श्रेणी के स्कूलों में उपलब्ध खाली पदों के आधार पर ही नियुक्ति अधिकारी की ओर से उनकी तैनाती की जाएगी। इसके अलावा, संबंधित शिक्षक को नए संवर्ग में कनिष्ठतम माना जाएगा।