राजनीति

भाजपा के चार जिला पंचायत अध्यक्ष और 11 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित

पंचायतों मे ट्रिपल इंजन देकर जनता ने लगायी धामी की विकास नीति पर मुहर: भट्ट

देहरादून। भाजपा ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर बड़ी संख्या में पार्टी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे न केवल जनता ने सीएम पुष्कर सिंह धामी की विकास नीति पर मुहर लगाई है, बल्कि विकास को और गति देने का मार्ग भी प्रसस्त किया है। प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने इसे गावों में विकास के ट्रिपल इंजन लगने का आगाज बताते हुए, संबंधित निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है।

भट्ट ने नामांकन के दिन ही बड़ी संख्या में पार्टी प्रत्याशियों की जीत को बहुप्रत्याशित बताते हुए कहा कि एक बात तो पहले से ही स्पष्ट थी कि प्रदेश की ग्रामीण जनता ने क्षेत्रीय विकास के लिए ही अपने मतों का इस्तेमाल करेगी। मतदाताओं का यही मंतव्य, सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए निर्णायक बना और कई जिला पंचायतों और क्षेत्र पंचायतों में भाजपा के सामने किसी ने नामांकन नहीं किया। भाजपा ऐसे सभी जनप्रतिनिधियों की विकास के ट्रिपल इंजन लगाने की भावना का पूरा सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त करती है। उन्होंने विश्वास जताया कि इसी तरह चुनाव प्रक्रिया में शेष बची सभी सीटों में मतदाताओं का विकास मत बहुत अहम होने जा रहा है। लिहाजा भाजपा सभी जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिसंख्य ब्लॉक प्रमुख सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने क्षेत्र पंचायत प्रमुखों और जिला पंचायत अध्यक्ष की नामांकन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त करते हुए पार्टी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत पर प्रसन्नता जताई और कहा कि इससे गाँवों मे खुशहाली और बढ़ेगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी 12 जिला पंचायत अध्यक्ष पद और 83 ब्लॉक प्रमुख पद पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें बहुत खुशी की बात है, उत्तरकाशी में रमेश चौहान, चंपावत में आनंद सिंह अधिकारी, उद्यम सिंह नगर में अजय मौर्य और पिथौरागढ़ में जितेंद्र प्रसाद ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्विरोध जीत दर्ज की है। इसी तरह क्षेत्र पंचायत प्रमुखों की 11 सीटों पर इकलौती उम्मीदवारी से भाजपा का परचम लहराया है। शेष पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख पदों पर पार्टी अपने उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूर्व निर्धारित रणनीति पर अमल कर रही है।

उन्होंने बताया कि इसी तरह ब्लॉक प्रमुख पदों पर भी भाजपा का परचम लहराया, जहां चंपावत से अंचला बोरा, काशीपुर से चंद्रप्रभा, सितारगंज से उपकार सिंह, खटीमा से सरिता राणा, भटवाड़ी से ममता पंवार, डुंडा से राजदीप परमार, जाखणीधार से राजेश नौटियाल, चंबा से सुमन सजवाण, विकासनगर से नारायण ठाकुर, पाबौ से लता देवी और ताकुला से मीनाक्षी आर्य निर्विरोध चुनी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button