
देहरादून। शासन में तैनात 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सविन बंसल से अपर सचिव-आपदा प्रबन्धन, परियोजना प्रबंधक- UEAP/UDRP/UDRP- Additional Funding की जिम्मेदारी हटाकर अपर सचिव-ग्राम्य विकास, निर्वाचन, आयुक्त-ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी सौंपी है। जबकि, 2010 बैच के आईएएस अधिकारी आनन्द स्वरूप से अपर सचिव-ग्राम्य विकास, आयुक्त-ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी हटाकर उन्हें अपर सचिव-आपदा प्रबन्धन, कृषि एवं कृषक कल्याण, परियोजना प्रबंधक-UEAP/UDRP/UDR P-Additional Funding की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो पुलिस अधिकारियों का भी ट्रांसफर
देहरादून। पुलिस मुख्यालय ने दो पुलिस उपाधीक्षकों का स्थानांतरण किया है। अन्नराम आर्य, 46वीं वाहिनी पीएसी से जनपद ऊधमसिंहनगर और सुमित पाण्डे, एस0टी0एफ0 देहरादून से जनपद नैनीताल स्थानांतरित किए गए हैं।