उत्तराखंड की दुग्ध समितियों में शासन ने नियक्त किए सदस्य
देहरादून। राज्य की दुग्ध समितियों में सरकार ने सदस्य नियुक्त कर दिये है। दुग्ध समितियों में सदस्यों की नियुक्ति का मकसद प्रदेश में दुग्ध विकास को बढ़ावा देना है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शासन को इसके निर्देश दिये थे कि प्रदेश में दुग्ध विकास के लिये प्रबन्ध समितियों में सदस्य जल्द नामित किये जाने आवश्यक है।
मंत्री के इस निर्देश पर शासन ने निर्णय लेते हुई अब प्रत्येक जिले में प्रबन्ध समितियां अस्तित्व में आ गई है। समितियों में सदस्य नियक्त होने से अब दुग्ध विकास में नए आयाम खुलेंगे। शासन ने ऊधम सिंह नगर में सदस्य राम कुमार, हरिद्वार दुग्ध समिति में सचिन कुमार,चमोली महेंद्र सिंह कुवंर, चंपावत कृष्णा नंद जोशी, देहरादून ग्रामीण शीतल कुमार नौटियाल, अल्मोडा हरीश लाल, पौड़ी सत्य राज सिंह नेगी को सदस्य नामित किया है। मंत्री सौरभ बहुगुणा सभी नामित सदस्यों को शुभकामनाएं दी है साथ विश्वास जताया है कि सभी समितियां दुग्ध विकाश के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करेंगे।