गोरशाली इंटर कॉलेज में आयुर्विद्या शिविर में 45 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण
उत्तरकाशी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गोरशाली द्वारा शनिवार के राजकीय इंटर कॉलेज गोरशाली में आयुर्विद्या शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 45 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार और फार्मेसी अधिकारी अमित सोनी ने छात्र-छात्राओं को दिनचर्या, ऋतुचार्य, संतुलित भोजन एवं शुद्ध आहार-विहार की जानकारी दी।
आयुर्विद्या शिविर, आयुष मंत्रालय भारत सरकार की एक विशेष पहल है, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को जीवन शैली जनित रोग जैसे बीपी और डायबिटीज आदि से बचाना है एवं रोग- प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर संक्रामक रोगों से बचाना है। डॉ0 लोकेश कुमार एवं फार्मेसी अधिकारी अमित सोनी ने छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों से अपील की कि आयुर्वेद को अपने जीवन शैली में अपनाएं।
इस अवसर पर विद्यालय को आईईसी सामग्री भेंट की गई एवं विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अनुसेवक दीपेंद्र मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य भानु प्रकाश, अध्यापक चंदन सिंह एवं रविंद्र कुमार समेत कई अन्य अध्यापक मौजूद थे।