उत्तराखंडचमोलीदेहरादून

रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोगों के लापता होने की सूचना

  • रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील के छेनागाड़ डुगर गांव और जौला बड़ेथ गांव में कुछ लोगों के लापता होने की सूचना
  • स्यूर में एक मकान क्षतिग्रस्त, एक बोलेरो बहा
  • बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आ गया
  • कमाणा में भी खेती की भूमि बह गई और सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आ गया
  • अरखुण्ड में मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बह गया
  • छेनागाड़ बाजार क्षेत्र में मलबा भरने और कुछ वाहनों के बहने की सूचना
  • चमोली की देवाल तहसील के मोपाटा में पति-पत्नी लापता, दो लोग घायल
  • गोशाला में 15 से 20 जानवर दबने की सूचना

रुद्रप्रयाग/चमोली। रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही की सूचना है। छेनागाड़ डुगर गांव और जौला बड़ेथ गांव में कुछ लोगों के लापता बताए जा रहे हैं। जबकि, स्यूर में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और एक बोलेरो वाहन बह गया। बड़ेथ, बगडधार, तालजामनी गांव के दोनों ओर गदेरे में पानी और मलबा आ गया है। कमाणा में भी खेती की भूमि बह गई और सड़क पर बड़े-बड़े बोल्डर व मलबा आ गया है। अरखुण्ड में मछली तालाब एवं मुर्गी फार्म बह गया। छेनागाड़ बाजार क्षेत्र में मलबा भरने और कुछ वाहनों के बहने की सूचना।
उधर, चमोली की देवाल तहसील के मोपाटा में अतिवृष्टि की घटना में दो लोग तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे है। जबकि, विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल हो गई। इसके आवास व गोशाला के दबने की सूचना प्राप्त हुई है, जिसमें लगभग 25 पशुओं के दबने की सूचना प्राप्त हुई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डुंगर तोक और जनपद चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने की घटना पर दुःख जताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री इस संबंध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं।

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन आपदा कंट्रोल रूम से लगातार अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए हैं। सभी जिलास्तरीय अधिकारी जिला आपदा कंट्रोल रूम में परस्पर समन्वय के साथ लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में छभ्, च्ॅक्, च्डळैल् की अलग अलग टीम रास्ता खोलने के लिए जुटी हुई हैं। प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्गों को चिन्हित कर राहत एवं बचाव दल भेजे जा रहे हैं। अधिकारियों को संबंधित राजस्व निरीक्षक एवं अन्य कार्मिकों के साथ प्रभावित ग्रामों में तत्काल कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।

राहत व बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है।
तैनात नोडल अधिकारी
तालजामण क्षेत्रः मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी।
छेनागाढ़ क्षेत्रः जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियन्ता (ग्रामीण निर्माण विभाग), जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी।
देवल गांव क्षेत्रः महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग।
स्यूर क्षेत्रः उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी।

जिलाधिकारी श्प्रतीक जैन ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे तत्काल अपने-अपने तैनाती स्थल पर पहुँचकर खोज-बचाव, राहत कार्यों एवं क्षति का आंकलन करें तथा संबंधित जानकारी फोटो सहित जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष संख्या 8958757335 पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button