
नई टिहरी। ठक्कर बाप्पा छात्रवास बौराड़ी नई टिहरी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रवास में सुबह 8 बजे सपना रावत ने तिरंगा फहराया।
इस अवसर पर छात्र विरेन्द्र कुमार, मंजीत शाह, शुभ ओम कुमार, आशीष, सूरज नौटियाल, अंकुर परमार, सुशांत सकलानी, ऋषभ कुमार, साहिल लसियाल, समीर ,सचिन ,सिमरन, करण, नितिन आदि छात्र मौजूद रहे।
शाम को छात्रावास सभागार में प्रबंधक प्रदीप बहुगुणा एवं छात्रावास के पूर्व छात्र धनपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों के बलिदानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर आजादी का महत्व और देश के प्रति नागरिकों के कर्तव्य के बारे में अवगत कराया एवं साथ ही छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनका मार्गदर्शन किया।