
नई टिहरी। टिहरी-जाखदार मोटर मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
आज पुलिस चैकी कोटी कॉलोनी ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि जाखदार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम एएसआई दीपक मेहता के नेतृत्व में मय रेस्क्यू के उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि तीनों लोग ऋषिकेश से घनसाली मार्ग पर जा रहे थे और अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
एसडीआरएफ टीम ने रोप से खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई, जिसमें दो पुरूष और एक महिला मौजूद मिले, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने शवों को रोप व स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस का सुपुर्द किया।
मृतकों का विवरण:–
1 विजय प्रकाश जगूड़ी पुत्र सुरेन्द्र दत्त, उम्र 36 वर्ष,निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश।
2 सोनू कुमार पुत्र हरिराम निवासी उम्र 36 वर्ष,निवासी मदनपुर हरिद्वार।
3 शोभा पत्नी सोनू कुमार, निवासी मदनपुर हरिद्वार।