अपराध
सात तमंचों के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने गदरपुर पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में सात तमंचों के साथ अन्तर्राज्यीय हथियार तस्कर आजाद अली पुत्र अख्तर अली, निवासी ग्राम कनकता थाना गदरपुर, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में भी कई बार क्षेत्र में कई हथियारों की सप्लाई कर चुका था।
एसटीएफ के एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपी काफी समय से यूपी से हथियारों की सप्लाई कर रहा था। पूर्व में भी दो बार थाना गदरपुर से हथियारों की सप्लाई में जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ थाना गदरपुर में आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरामदगी
05 तमंचे 315 बोर
02 तमंचे 12 बोर
एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना बिना नंबर
’