देहरादून। प्रमुख वन संरक्षक (Hoff) अनूप मलिक के आश्वासन पर दैनिक, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग उत्तराखण्ड के बैनर तले पिछले कई दिनों से कार्य बहिष्कार कर रहे वन भवन में धरना दे रहे उपनल और आउटसोर्स कर्मचारियों ने आगमी 15 दिन के लिए अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने बताया कि दोपहर लगभग 12 बजे प्रमुख वन संरक्षक Hoff) अनूप मलिक कार्य बहिष्कार स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि 28 जुलाई के शासनादेश के अनुसार उपनल कार्मिकों को जो भी परेशानियां हो रही थी, उसको लेकर विभाग ने शासन को प्रस्ताव दिया है, जिस पर शासन द्वारा निर्णय लिया जाना है। उन्होंने कर्मचारियों का रुका हुए वेतन भी शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया।
प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश ने बताया कि प्रमुख वन संरक्षक Hoff)के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार को आगामी 15 दिनों तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर विभाग और शासन द्वारा नहीं उनकी मांगों पर ठोस निर्णण नहीं लिया गया वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे।
आज रमेश रतूड़ी, दीपक, सुशील, लक्ष्मी देवी, रेखा पाठक, श्याम सिंह, यतेन्द्र सिंह, रुपेश रावत, अरविंद, पंकज, हेमा, पूजा, प्रिया, शारदा, कुशुम, प्रदीप, अमरचन्द, विपिन, ऋषिपाल, आकाश रावत, सुनील प्रमोद, देवेन्द्र सिंह प्रदेश संरक्षक, प्रदेश महामन्त्री, प्रदीप भदूला आदि धरने पर बैठे थे।