कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में मंगलवार को नैक (राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद)की तीन सदस्यीय टीम ने समस्त व्यवस्थाओं को परखा।
चेयरपर्सन प्रो.मुथुचेलियन कृष्णासामी, मेम्बर कोआर्डिनेटर प्रो.तारकेश्वर वीबी और प्रो.विलास सोनावाने के महाविद्यालय पहुंचने पर परंपरागत रूप से स्वागत किया गया।निदेशक उच्च शिक्षा के प्रतिनिधि के रूप में पीजी कालेज गोपेश्वर के प्राचार्य प्रो.के.एस.नेगी मौजूद रहे।ध्वजारोहण के बाद एनसीसी यूनिट द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शौर्य दीवार और श्रीदेव सुमन के चित्र पर माल्यार्पण के बाद निरीक्षण कार्य प्रारंभ हुआ।
प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ ने महाविद्यालय की व विभागाध्यक्षों ने विभागों की उपलब्धियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया। टीम ने प्रयोगशालाओं, विभागों,पुस्तकालय, वाचनालय, छात्र सहायता केंद्र,एनएसएस प्रकोष्ठ,क्रीड़ा विभाग व गर्ल्स कॉमन रूम आदि का सघनता से निरीक्षण किया। पीटीए व एल्युमिनाई एसोसिएशन के साथ ही विद्यार्थियों से भी अलग से फीडबैक लिया गया। सांस्कृतिक संध्या में टीम को नंदा राजजात यात्रा की आकर्षक प्रस्तुति दिखाई गई।
निरीक्षण के दौरान आई.क्यू.ए.सी. के संयोजक डा.मानबीरेन्द्र कंडारी,डा.इंद्रेश कुमार पाण्डेय, डा.मदनलाल शर्मा,डा.मृगांक मलासी सहित डा.डी.एस.राणा,डा.हरीश रतूड़ी ,डा.नेतराम,मीना रियाल, एस.एल.मुनियाल, जे.एस.रावत आदि मौजूद रहे।