NMOPS ने उत्तराखंड में UPS लागू करने का किया पुरजोर विरोध

देहरादून। उत्तराखंड सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार की भांति प्रदेश में एकीकृत पेंशन योजना (UPS) लागू किए जाने का पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS) उत्तराखंड ने पुरजोर विरोध किया है।
पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS) उत्तराखंड के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू किये जाने हेतु सांसदों के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन प्रेषित करने का कार्यक्रम किया जा रहा है। प्रदेश के लाखों अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक के द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है, जिस क्रम में 1 अप्रैल 2025 को सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं शिक्षक काला दिवस के रूप में मनाएंगे और 1 मई 2025 को मजदूर दिवस के दिन देश की राजधानी जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन करेंगे। ) जब तक सभी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती है, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन (NMOPS अपना संघर्ष जारी रखते हुए आंदोलन को जारी रखेगा।