राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और नशे के खिलाफ NSUI ने निकाला मार्च

देहरादून। बेरोजगारी और बढ़ते नशे की प्रवृति के खिलाफ ’’खुली जंग’’ कार्यक्रम के तहत आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज गांधी पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिम के सामने धरना देने के बाद डिस्पेसरी रोड स्थित राजीव गांधी काम्प्लेक्स तक मार्च निकाला।
इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज जितनी तेजी से बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, उससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। देश-प्रदेश की सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। प्रदेश में भर्ती परीक्षा पेपर जिन व्यक्तियों द्वारा षडयंत्रपूर्वक लीक कराये जा रहे हैं, उन्हें प्रदेश सरकार का बरदहस्त प्राप्त है।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रहा है। सरकार की नाकामी के कारण युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है परन्तु राज्य सरकार इस पर ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। प्रदेश के कॉलेजों के आसपास नशे के अवैध कारोबारियों का मकड़जाल फैलता जा रहा है तथा प्रदेश का युवा उसमें जकड़ता जा रहा है। कांग्रेस पार्टी नशे की प्रवृति के खिलाफ ’’खुली जंग’’ कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के युवाओं को जगाने का काम कर रही है तथा इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश के अन्य जनपदों में भी शीघ्र आयोजित करते हुए युवाओं को नशे की प्रवृति के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, शूरवीर सिंह सजवाण, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, महेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री अजय सिंह, वैभव सोनकर, गौरव रावत, भुवन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 प्रतिमा सिंह, गरिमा दसौनी, जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह चौहान, सौरभ ममगाई, ओम प्रकाश सती बब्बन, सोनू हसन, अंकित बिष्ट, सुलेमान अली, मोहन काला, अतुल, आदित्य, पारस, प्रियांशु, निशा, मोनिका आदि सैकडों एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे।