आपरेशन कालनेमिः खुद को चमत्कारी बताकर लोगों को ठगने वाले दो फर्जी बाबा गिरफ्तार

देहरादून। खुद को चमत्कारी बताकर समस्याओं के समाधान के नाम पर लोगों को ठगने का प्रयास करने वाले दो फर्जी बाबाओं को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सनातन धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओ से खिलवाड करने तथा चमत्कार और दैवीय शक्तियों के दम पर लोगों की समस्याओं को ठीक करने का प्रलोभन देकर पैसा ठगने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन कालेनमि के तहत डोईवाला कोतवाली पुलिस ने आज अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया है।
दोनों खुद को चमत्कारी बाबा तथा देवता के अवतार बताकर एवं तंत्र-मंत्र के माध्यम से लोगों बीमारी दूर करने तथा उनकी समस्याओं का समाधान करने के नाम पर उन्हें ठगने का प्रयास कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्त
01- रामप्रकाश पुत्र कोमल सिंह, ग्राम सलेमपुर, हाथरस, उत्तर प्रदेश, उम्र 42 वर्ष
02- बाबा बबली सिंह पुत्र बहादुर सिंह, केशवपुरी बस्ती, डोईवाला, देहरादून, उम्र 48 वर्ष