
चमोली। थराली में बुधवार के करीब तीन घंटे तक तेज आंधी-तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। थराली बाजार के पास नाले के उफान में आने से 10 से अधिक वाहन मलबे की चपेट में आ गए। जबकि, आधा दर्जन से अधिक दुकानों में मलबा और पानी घुस गया।
कर्णप्रयाग-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी नासिर बाजार के समीप अवरुद्ध हो गया। सीमा सड़क संगठन ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग खोल दिया है। थराली-देवाल मोटर मार्ग भी मलबा आने से बंद हो गया। इस मार्ग के कल तक खुलने के आसार बताए जा रहे हैं।
प्रशासन की टीम मबले में फंसे वाहनों को निकाल रही है। साथ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिले के थराली में बारिश के चलते गदेरा उफनाने से बाधित हुए कर्णप्रयाग-थराली और थराली-देवाल मार्ग को सुचारू कर लिया गया है। घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।