
देहरादून। ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका के नवीनतम 13 वें अंक का विमोचन थानों के निकट सिरियों गावं के डिंडयाली होमस्टे के उत्तराखंडी वातावरण में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि अरविंद मोहन नैथानी ने पत्रिका के नवीनतम अंक के प्रकाशन पर संपादकीय टीम को बधाई दी और अपने होमस्टे में स्वागत भी किया। उन्होंने कहा कि डिंडयाली होमस्टे के निर्माण के पीछे उनका यह उद्देश्य था कि नई पीढ़ी को यहीं उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति और विरासत के दर्शन कराये जायें। इससे उन्हें अपनी जड़ों से जुड़ने का अहसास होगा और वे अपने गांवों का रुख भी करेंगे।
पत्रिका के मुख्य संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने डिंडयाली होमस्टे परिवार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि पत्रिका का प्रकाशन जिस उद्देश्य से किया गया था, वैसे ही वातावरण में नवीनतम अंक का विमोचन भी हो रहा है। उत्तराखंड की समृद्ध विरासत और संस्कृति बहुत विशद है,किंतु आज की पीढ़ी को उससे जोड़कर रखना बहुत जरूरी है। उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि मात्र एक वर्ष की अवधि में ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका ने उत्तराखंडियत से जुड़ कर पाठकों के बीच अपनी एक खास जगह बनाई है। उत्तराखंड के लोक पर्व, परिधान, आभूषण, व्यंजन, भवन निर्माण शैली,धार्मिक व साहसिक पर्यटन के साथ-साथ कृषि व बागवानी आदि से जुड़े सारगर्भित लेखों को पत्रिका में प्रमुखता से प्रकाशित किया जा रहा है।
नीलम तलवाड़ ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण और जन स्वास्थ्य के प्रति भी पत्रिका सजग है और इससे जुड़ी पाठ्य सामग्री पत्रिका का प्रमुख हिस्सा है। इस अवसर पर होमस्टे संचालक अरविंद मोहन नैथानी को साईं सृजन पटल की ओर से विशेष स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विमोचन कार्यक्रम में कौशिक तिवारी व हेमंतहु रला आदि मौजूद रहे।