
श्रीनगर। चौरास पुल के पास अलकनंदा में नहाते समय दो युवक अलकनंदा नदी में डूब गए। जबकि, तीसरे युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया। एसडीआरएफ ने दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवक आज चौरास पुल के पास अलकनंदा नदी में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों युवक नदी के तेज बहाव की चपेट आकर बहने लगे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, लेकिन दो युवक नदी की तेज धारा में बह गए। जिला नियंत्रण कक्ष पौड़ी ने एसडीआएफ टीम को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही श्रीनगर से उपनिरीक्षक आशीष तोपाल के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर पीएसी, जिला पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से गहन सर्च ऑपरेशन चलाया। संयुक्त प्रयासों से दोनों युवकों को नदी से बाहर निकाल लिया गया, जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। टीम द्वारा दोनों युवकों के शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक के नाम
1-आयुषराज पुत्र संजय कुमार ठाकुर उम्र 20 वर्ष, निवासी जाजर मुजफ्फरनगर बिहार।
2- हर्षराज कौशिक पुत्र राजेंद्र चंद्रा, उम्र 19 वर्ष ।