खेल
संदीप कवि ने 23वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीते दो मेडल

बड़कोट। पौंधा स्थित जसपाल राणा इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग स्पोर्ट्स अकादमी में 21 अगस्त से 27 अगस्त तक आयोजित 23वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अभिसूचना विभाग बड़कोट में तैनात संदीप कवि ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर इवेंट में अच्छा प्रदर्शन कर पुलिस विभाग का नाम रोशन किया है। संदीप कवि ने एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
संदीप कवि राष्ट्रीय स्तर के रेनॉल्ड शॉट शूटर और वर्तमान में चारधाम ड्यूटी में पिछले चार माह से यमनोत्री धाम में ड्यूटीरत हैं।