सत्रह वर्ष पूर्व रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार बदमाश गिरफ्तार

देहरादून। सत्रह वर्ष पूर्व रुड़की जेल की दीवार कूदकर फरार बदमाश को उत्तराखंड एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ की संयुक्त टीम ने रुड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उस पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। वह पिछले 17 वर्षों से गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में नाम और पहचान छिपाकर रह रहा था।
एसटीएफ के एसएसपी ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से फरार ईनामी बदमाश हरि सिंह उर्फ हरीश को 09 अक्टूबर 25 को नोएडा एसटीएफ की सूचना पर रूड़की क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। वर्ष 2007 में हरि सिंह उर्फ हरीश को गंगनहर पुलिस ने रुड़की में एक मोबाइल शॉप में चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर रुड़की जेल भेज दिया था। लेकिन, कुछ दिनों बाद वह रुड़की जेल की दीवार कूदकर भाग गया। तब से अपना नाम और पहचान छिपाकर पंजाब और हरियाणा आदि राज्यों में रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. हरि सिंह उर्फ हरीश पुत्र रघुवीर निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी, बागपत, यूपी उर्फ भारत भूषण पुत्र मामचंद निवासी मोहाली, पंजाब
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 389/07 धारा 398, 401आईपीसी थाना रुड़की
2- मु0अ0सं0 374/07 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना रुड़की
3- मु0अ0सं0 324/07 धारा 457,380,411 आईपीसी थाना रुड़की
4- मु0अ0सं0 390/07 धारा 25आर्म्स एक्ट थाना रुड़की
5- मु0अ0सं0 03/08 धारा 2/3गैंगस्टर थाना रुड़की
6- मु0अ0सं0 52/08 धारा 223,224आईपीसी थाना गंगनहर