
उत्तरकाशी। आज अपराह्न लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के खीर गाढ़ में जलस्तर बढने से धराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा आने के कारण कई भवनों, होटल एवं दुकानों में क्षतिग्रस्त हो गए। एसडीआरएफ/एनडीआरएफ और सेना घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। एयरफोर्स की सहाय के लिये जाने हेतु एयर रिक्विजिशन भेजा जा रहा है। प्रशासन जनहानि और नुकसान की ब्योरा जुटा रहा है।
निकटवर्ती चिकित्सालयों व एम्स, देहरादून में बेड़ आरक्षित कर दिये गये है एवं एम्बुलेंस को घटनास्थल के लिए रवाना किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सक्रिय कर दिया गया है। टीमे मौके के लिए रवाना है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धराली क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF/NDRG, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं। इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ।
विस्तृत समाचार थोड़ी देर में