एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, तीन किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने किच्छा पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑप्रेशन में दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को तीन किलो अमीम के साथ गिरफ्तार किया है। इनमें से एक तस्कर के विरुद्ध यूपी के बरेली जनपद में डकैती व गैंगस्टर एक्ट कई मुकदमे दर्ज है। पकड़ी गई अफीम की अनुमानित अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 36 लाख रुपए है। यह अफीम उत्तराखंड के कई शहरों में सप्लाई होनी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एसटीएफ की कुमायूँ युनिट ने कल थाना किच्छा पुलिस के साथ मिलकर दो नशा तस्करों सलीम व शेर मोहम्मद निवासी ग्राम बहीपुरा थाना बहेड़ी जनपद बरेली को किच्छा थाना क्षेत्र से 3.008 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के रहने वाले हैं और लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं। ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखण्ड पहुंचाने में सफल रहे हैं। इनमें से एक सलीम के ऊपर बरेली के थाना बहेड़ी में 40 लाख की डकैती का मुकदमा वर्ष 2015 में पंजीकृत है। इसके अलावा इसके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं।
पूछताछ में सलीम ने टीम को बताया कि वह अपने ऊपर दर्ज मुकदमों के लड़ने के लिए नशे कारोबार करता है। कल ये दोनों मोटरसाइकिल के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे था, जिसकी कि खपत किच्छा रुद्रपुर व सितारगंज में की जानी थी। अभियुक्तों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अफीम की सप्लाई करते हैं। ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें।



