STF का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 45 लाख रुपए की हीरोइन के साथ एक गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स(ANTF) की कुमाऊं यूनिट और नानकमत्ता पुलिस ने नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार करते हुए उधमसिंह नगर जिले के किच्छा थाना क्षेत्र से 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन हीरोइन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हीरोइन का बाजार मूल्य करीब 45 लाख रुपए बताया जा रहा है।
गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर ने पूछताछ में बताया कि उसको यह हीरोइन नानकमत्ता के प्रिंस सिंह ने दी थी। प्रिंस सिंह की मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पर नानकमत्ता थाने में हेरोइन तस्करी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने बताया कि उस पर रामपुर, उत्तर प्रदेश के थाना मिलक, उत्तराखंड के थाना केलाखेड़ा व थाना गदरपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं, इसलिए वो यहा आकर यह काम कर रहा था।
आरोपी से पूछताछ में एसटीएफ टीम को अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी मिली है। एसटीएफ आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
गिरफ्तार आरोपी
बलदेव सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गुलाब सिंह का माजरा, थाना कैलाखेड़ा, उधमसिंह नगर, उम्र 22 वर्ष
बरामदगी
151.17 ग्राम अवैध हीरोइन
एक मोटर साइकिल पल्सर बिना नंबर प्लेट