एसटीएफ ने बिहार के सुबोध गैंग का शातिर लूटेरा दबोचा, 3.7 करोड़ रुपए की ज्वैलरी लूट में था वांछित
आरोपी ने बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता का भी किया है मर्डर, कलियर में नाम बदल के रह रहा था अभियुक्त।

देहरादून। उत्तराखंड की एसटीएफ ने पूर्णिया, बिहार में 3.7 करोड़ रुपए की ज्वैलरी की लूट में वांछित चल रहे सुबोध गैंग के शातिर लूटेरे को हरिद्वार जिले के कलियर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कलियर में नाम बदल के रह रहा था। यही नहीं आरोपी ने बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की भी हत्या की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताय गया बिहार के पूर्णिया जिले के खजांची हाट थाना क्षेत्र में तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई, 2024 को 6 अभियुक्तो द्वारा हथियार के बल पर 3 करोड़ 70 लाख रुपए की ज्वैलरी की लूट की गयी थी। इनमें से एक आरोपी चुनमुन झा पुत्र विनोद झा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था और 4 जेल में हैं। एक आरोपी मो0 राहुल उर्फ शाकिब घटना के बाद से ही फरार चल रहा था।
उत्तराखंड एसटीएफ को बिहार एसटीएफ ने सूचना दी की मो0 राहुल उर्फ शाकिब हरिद्वार जिले के कलियर क्षेत्र में रह रहा है। जिस पर एस कि एसटीएफ की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मो0 राहुल उर्फ शाकिब को कलियर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
मो0 राहुल उर्फ मो0 शाकीब पुत्र अब्दुल रफीक निवासी मौलवीबाड़ी अंडाचैक थाना मधुबनी जनपद पूर्णियॉ, बिहार।
आपराधिक इतिहास
मो0 राहुल उर्फ शाकिब और चुनमुन झा ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वर्ष 2021 मे बिहार के लोक जनशक्ति पार्टी के नेता की हत्या की थी ।बिहार के जनपद पूर्णिया के थाना खजांची हाट थाना पंजीकृत मु.अ.सं. 372ध्2021 धारा 120बी, 302, 34, 364ए भादवि मे 02 वर्ष की जेल की सजा भी काट चुका था अभियुक्त।
गिरफ्तारी पुलिस टीम
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 विद्यादत्त जोशी
3. हे0का0 संजय कुमार
4. हे0का0 महेन्द्र नेगी
5. हे0का0 बृजेन्द्र चैहान
6. हे0का0 देवेन्द्र ममगाईं
7. हे0कानि0 अर्जुन नेगी
8. का0 मोहन असवाल
9. का0 गोविन्द बल्लभ
10. बिहार एसटीएफ