
देहरादून। राजकीय शिक्षक संघ के आह्वान पर रविवारर को उत्तराखंड के 13 जिलों से हजारों शिक्षक राजधानी देहरादून पहुंचे। शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी की सड़कों पर ढोल-दमाऊ और रणसिंघा आदि वाद्य यंत्रों के साथ सरकार जागरण रैली निकाली। आक्रोशित शिक्षकों ने कहा कि उनकी मांगों को लेकर मंत्री, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन उन्हें आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिला।
रैली सुुबह 11.30 बजे परेड मैदान से शुरू हुई और घंटाघर, राजपुुर रोड से दिलाराम चैक होते हुए वापस परेड ग्राउंड पहुंची। परेड ग्राउंड में रैली जनसभा में तब्दील हो गई। सभा को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम सिंह चैहान ने कहा कि शिक्षकों को वर्षों से छला जा रहा है। हर सरकार मांगों पर कार्यवाही का वादा तो करती है, लेकिन अमल कभी नहीं हुआ। चार अगस्त को शिक्षा मंत्री के साथ बैठक में कई मुद॰ों पर सहमति बन गई थी, लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर उनकी पुरानी पेंशन, पदोन्नति, पारदर्शी तबादला एक्ट, अटल स्कूलों की उत्तराखंड बोर्ड में वापसी, विनियमतीकरण आदि मांगे पूरी नहीं होती तो प्रदेश भर के शिक्षक सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।