टिहरी में अदालत ने दो पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर लगाई रोक
दो जगह की मतदाता सूची में है दोनों के नाम, हारे प्रत्याशी ने कोर्ट में की थी शिकायत

नई टिहरी। जिला एवं सत्र न्यायधीश की अमित कुमार सिरोही की अदालत ने गुरुवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में दो जगह नामों की याचिका की सुनवाई पर करते हुए एक क्षेत्र पंचायत सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को और जिला पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 1 सितंबर को है। याचिका पर अगली सुनवाई 11 सितम्बर होगी।
जौनपुर विकासखंड के बिच्छु बीडीसी वार्ड और कीर्तिनगर विकासखंड के चिलेड़ी जिला पंचायत सीट से हारे हुए प्रत्याशियों ने जिला एंव सत्र न्यायधीश की अमित कुमार सिरोही की अदालत ने इन दोनों सीटों से विजयी प्रत्याशियों के नाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अलावा नगर निकाय की मतदाता सूची में होने का शपथ पत्र दिया था।
गुरुवार को इन मामलों में अदालत में सुनवाई हुई। जिला एंव सत्र न्यायधीश की अमित कुमार सिरोही की अदालत ने जौनपुर विकासखंड के बिच्छु से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य कल्पना देवी और कीर्तिनगर विकासखंड के चिलेड़ी जिला पंचायत सीट से निर्वाचित उत्तम असवाल के शपथ ग्रहण पर लगाई रोक लगा दी है। याचिका पर अगली सुनवाई 11 सितम्बर होगी।