स्वास्थ्य

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखण्ड में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ

जनपद में 1600 लाभार्थियों ने पहले दिन लिया स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ

देहरादून। बुधवार को जनपद देहरादून में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के धार से वर्चुअल माध्यम से शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित किया गया। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर में 563 लाभार्थियों का पंजीकरण करते हुए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

शुभारम्भ कार्यक्रम में राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह , मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत, महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, विधायक विनोद चमोली, सविता कपूर, खजानदास, सुरेश गड़िया, जलागम परिषद के उपाध्यक्ष रमेश गड़िया, मुख्य सचिव आनंदवर्द्धन, स्वास्थ्य सचिव डॉ0 आर. राजेश कुमार, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ0 सुनीता टम्टा, मिशन निदेशक एन.एच.एम. मनुज गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ0 अजय आर्य, मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डॉ0 गीता जैन सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।

विदित हो कि जनपद देहरादून में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक सामुदायिक एवं ग्राम/वार्ड स्तर पर 425 बहुउद्देश्यीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिसमें से 12 वृहद शिविर उप जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किये जायेंगे।

बुधवार को जनपद देहरादून में आयोजित कुल 6 स्वास्थ्य शिविरों में कुल 1600 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ लिया गया।

जनपद देहरादून में आज आयोजित कुल शिविर – 6 (2 विशेषज्ञ स्वास्थ्य कैंप)

शिविरों में कुल लाभार्थियों की संख्या – 1600

उच्च रक्तचाप जांच- 241
मधुमेह – 240
सर्वाईकल कैंसर- 59
स्तन कैंसर जांच- 28
मुख कैंसर- 112
ए.एन.सी जांच 62
किशोरी स्वास्थ्य परामर्श-38
पोषण परामर्श -125
अनीमिया जांच – 197
टीकाकरण- 59
टीबी जांच – 173
टीबी निःक्षय मित्र- 23
स्वास्थ्य परामर्श 215
आयुष्मान कार्ड 25
ई रक्तकोष पंजीकरण 90
रक्तदान – 71

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button