राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने कर्मचारियों की मांग पूरी करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया
देहरादून। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने आज कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मचारियों की एक बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण होने मुख्यमंत्री सहित राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता आर पी जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट द्वारा लगातार राज्य सरकार एवं शासन से यह मांग की जा रही थी कि 30 जून एवं 31 दिसम्बर को राज्य सरकार की सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ प्रदान किया जाए।
इस संबंध में 20 सितंबर 2024 को भी परिषद की अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बन गई थी, जिसके परिणामस्वरूप आज हुई कैबिनेट बैठक में यह मांग पूर्ण करते हुए, राज्य कैबिनेट द्वारा उक्त की सहमति दे दी गई है। जिसका लाभ निकट भविष्य में 30 जून एवं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को मिलेगा ।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उक्त मांग के पूर्ण होने पर खुशी जाहिर करते हुए, राज्य कार्मिकों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही 10,16,26, एलटीसी से संबंधित मांगों पर भी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे ।