
देहरादून। निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड आलोक कुमार पांडेय ने आज सोमवार को जिला सहकारी बैंक उधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के चेयरमैन का कार्यकाल समाप्त होने पर जिलों के मुख्य विकास अधिकारी को प्रशासक नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। निबंधक पांडेय ने बताया कि सीडीओ को प्रशासक का चार्ज अग्रिम आदेशों तक रहेगा।