खेल

उत्तराखंड के पॉलीटेक्निक संस्थाओं की दो दिवसीय राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के ग्राउंड में किया शुभारंभ

देहरादून। प्राविधिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत संचालित 71 राजकीय पॉलीटेक्निक तथा एक सहायता प्राप्त पॉलीटेक्निक संस्थाओं की दो दिवसीय षष्ठम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल ने आज महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के एथेलेटिक्स ग्राउंड पर किया।
राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून की छात्राओं के स्वागत गान के बाद निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया। गुप्ता ने अपने संबोधन में छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक व अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे कि छात्रों का सर्वागीण विकास हो। उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा विभाग निरन्तर प्रगति कर रहा है। विभिन्न पॉलीटेक्निक संस्थाओं में निर्माण कार्य, प्रयोगशालों का उच्चीकरण, डिजिटल लाईब्रेरी आदि अन्य अवस्थापना सुविधाओं उपलब्धों कराई जा रही है, जिस पर लगभग 500 करोड़ का निवेश किया जा रहा है, जिसे 1000 करोड़ रुपए किये जाने का लक्ष्य है ताकि प्रदेश की समस्त 71 राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थाओं को उच्चतम संस्थायें बनाया जा सकें। उन्होंने खेलकूद में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गयी।
प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य में संचालित समस्त पॉलीटेक्निक को चार जोन में विभक्त कर उन चार जोन गढ़वाल-1 (श्रीनगर), गढ़वाल-2 (रुड़की), कुमांयू-1 (द्वाराहाट), कुमांयू-2 (काशीपुर) के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे कुल 358 खिलाड़ी छात्रध्छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
शुभारम्भ कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से आये 66 एन०सी०सी० कैडेट तथा प्रतिभागी खिलाडियों द्वारा लैप्टिनेंट एन०एस० राणा के नेतृत्व में भव्य मार्च पास्ट किया गया जिसकी सलामी कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा ली गयी। खिलाड़ियों के शपथ ग्रहण के बाद मुख्य अतिथि ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के औपचारिक शुभारम्भ की घोषणा की गयी।
कैबिनेट मंत्री ने अपने संबोधन में वर्तमान परिपेक्ष में खेलो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल आप में आत्मविश्वास के साथ-साथ जीतने की भावना पैदा करते हैं जो कि जीवन के प्रत्येक स्तर पर आवश्यक है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास खेलकूद का समय नहीं रहा, जबकि खेलकूद से ही व्यक्तित्व के विकास के साथ-साथ शरीर भी स्वस्थ होता है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भी खेलकूद को बढ़ावा देने के लिये विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विगत वर्ष मैंने अपने भाषण में पॉलीटेक्निक संस्थानों में मिनी स्टेडियम के निर्माण की घोषणा की थी। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि राज्य सरकार द्वारा राज्य योजना से चार पॉलीटेक्निक संस्थाओं राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून, राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट, राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर एवं राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट में मिनी स्टेडियमों का निर्माण कार्य स्वीकृत किया जा चुका है एवं शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगे। इसके साथ ही उनके द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक नरेन्द्र नगर में भी मीनी स्टेडियम की निर्माण की घोषणा की गई।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महाविद्यालयों एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 05 प्रतिशत का उत्कृष्ठ खिलाड़ी खेल कोटा प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। अतिशीघ्र विद्यालयों में इस कोटे के अन्तर्गत प्रवेश किये जायेंगे। यह सरकार की खेलकूद के प्रति अभिरूचि का प्रतीक है। मुझे अवगत कराया गया है कि खेलकूद के साथ-साथ विभाग द्वारा सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है, जो छात्र-छात्राओं की चैमुखी प्रतिभा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। छात्र-छात्रायें 02 दिवसीय प्रतियोगिता में नियमानुसार प्रतिभाग करेंगे एवं यही छात्र आगे बढकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड का नाम रोशन करेंगे।
रायपुर क्षेत्र के विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कहा गया कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्र-धत्राओं का मानसिक एवं शरीर स्वस्थ रहता है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अगले वर्ष प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन करने का सोभाग्य प्राप्त हुआ है जिसके फलरूवरूप न सिर्फ खेलकूद अवस्थापनों का विकास होगा अपितु प्रदेश के युवों को राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का सुअवसर प्राप्त होगा।
कैबिनेट मंत्री के समक्ष छात्र-छात्राओं के 800 मी० दौड का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय पॉलीटेक्निक हरिद्वार के रोहित राणा प्रथम स्थान पर राजकीय पॉलीटेक्निक चोनलिया के चेहन जोशी द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के अरिहन्त डंडरियाल तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में निदेशक आर०पी० गुप्ता, द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि तथा मण्डी परिषद अध्यक्ष कुलदीप बुटोला को स्मृति चिहन दे कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व निदेशक हरि सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डी०सी० गुप्ता एवं एच०वी० शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया।
प्रथम दिवस के कार्यक्रम में लम्बी कूद पुरूष में राजकीय पॉलीटेक्निक विकासनगर के आयुष सैनी प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट के प्रियेश वोहरा द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक द्वाराहाट के नीरज तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार लम्बी कूद महिला में राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की मीनाक्षी तिवारी प्रथम तथा राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की दिव्यांशी सैनी द्वितीय व राजकीय महिला पॉलीटेक्निक काशीपुर की अंजली तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक पीपली के अंकित रजवार प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के शुभम डबराल द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर के लक्की कुमार तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक महिला वर्ग में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून की दिशा प्रथम, राजकीय पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की मानसी कान्त द्वितीय तथा राजकीय महिला पॉलीटेक्निक द्वाराहाट की उपासना भट्ट तृतीय स्थान पर रहे।
भाला फेंक पुरूष वर्ग में राजकीय पॉलीटेक्निक कोटद्वार के मनीष सिंह, राजकीय पॉलीटेक्निक कनालीछीन के निर्मल भट्ट द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक बाजपुर के आलोक रावत तृतीय स्थान पर रहे। भाला फेंक महिला वर्ग में राजकीय महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा की दीप्ती रावत प्रथम, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक देहरादून पलक द्वितीय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक काशीपुर की अंजली तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद रुड़की डॉ० राजेश उपाध्याय, परीक्षा नियंत्रक डॉ० मुकेश पाण्डे, नरेन्द्र कुमार, एवं आलोक मिश्रा, संयुक्त निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्रीनगर गढ़वाल एस० के० वर्मा, एवं एम० के० कन्याल, उप निदेशक विभिन्न संस्थाओं के प्रधानाचार्य, अन्य शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति व टीम मैनेजर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शुभारम्भ कार्यक्रम के अन्त में देशराज, अपर निदेशक द्वारा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि सहित उपस्थित गणमान्य महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button