पर्स काटकर 90 हजार रुपए चुराने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार
चोरी किए गए 62200 रुपए की नकदी और घटना में प्रयुक्त दो सर्जिकल ब्लेड बरामद

विकासनगर। विकासनगर पुलिस ने महिला का पर्स काटकर 90 हजार रुपये चोरी करने वाले अन्तर्राज्य गिरोह का फण्डाफोड़ कर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। महिलाओं से चोरी किए गए 62200 रुपए की नकदी औरघटना में प्रयुक्त दो सर्जिकल ब्लेड बरामद हुए हैं।
कल 07 मार्च को बेबी देवी पत्नी अजब सिंह निवासी ढकरानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 5 मार्च का सुबह करीब 11.30 बजे उसने एसबीआई हरबर्टपुर से एक लाख रुपये निकालकर पंजाब नेशनल बैक कोर्ट रोड ढकरानी जाकर 10,000 रुपये किसी अन्य खाते में जमा किए। शेष 90000 रुपए, जिन्हे उसने अपने पर्स में रखा था, को पीएनबी ढकरानी के अन्दर से ही किसी अज्ञात व्यक्ति पर्स को नीचे से काटकर पर्स चोरी कर लिए। शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना विकासनगर पुलिस ने तत्काल अज्ञात के विरुद्ध धारा -303(2) BNS में मुकदमा दर्ज घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा SBI बैंक हरबर्टपुर के कैमरे चैक किये गये तो शिकायतकर्ता करीब-11.25 से 11.35 बजे के मध्य शिकायतकर्ता कैश काउंटर पर खडी दिखायी दी तथा दो संदिग्ध महिलाएं बैंक में एंट्री कर बैंक में बैठती दिखायी दी। तत्पश्चात शिकायतकर्ता बैंक में ही अपने पैसे निकालते तथा पैसों को गिनते हुये दिखायी। दोनों संदिग्ध महिलाओं द्वारा शिकायतकर्ता को देखकर बैंक से बाहर चले गये तथा रास्ते में इन्तजार करने लगे। तत्पश्चात शिकायतकर्ता समय -12.09 मिटन पर कोर्ट रोट /PNB मोड पर उक्त संदिग्ध महिलाओं द्वारा कुछ दूरी बनाते हुये शिकायतकर्ता का पीछा करते दिखायी दिया। घटनास्थल PNB बैंक कोर्ट रोड हरबर्टपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया कि दिनांक 5/3/2025 को समय करीब 12.11 बजे दो संदिग्ध महिलाएं वादी मुकदमा का पीछा करते हुये बैंक के अन्दर आते दिखायी दी तथा शिकायतकर्ता के पीछे खडी हो गयी । जिनमें एक लम्बे कद की तथा एक सामान्य कद की दिख रही थी तथा पहनावा व चाल-चलन बाहरी राज्यों का प्रतीत हो रहा था। लम्बे कद की महिला द्वारा अपने दाहिने हाथ से हरकत करते हुये शिकायतकर्ता के बैग को काटने की हरकत दिखायी तथा फूर्ति से बैंक से बाहर जाना दिखायी दिया। दोनों बैंकों के सीसीटीवी फुटजों के अवलोकन से यह स्पष्ट हुआ कि दोनों महिलाएं बैंक में जाकर किसी भी काउंटर में जाकर किसी बैंक कर्मचारी से बात करते नहीं दिखायी दी। संदिग्ध महिलाओं की सीसीटीवी फुटुजों से फोटो लेकर विभिन्न व्हट्स्एप ग्रुप्स व टेलीग्राम के माध्यम से फोटो साझा की गई, जिससे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दोनों महिलाएं राजगढ, म0प्र0 की उठाईगिरी महिलाएं हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में जाकर अपराध कारित करती हैं तथा घटनास्थल से कहीं दूर रहने का ठिकाना बनाकर घटना कारित करने पर पुनः उक्त स्थान पर चली जाती हैं। आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेजों का बारीकी से अवलोकन करते हुए संदिग्ध के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित की । सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त संदिग्ध की फुटेज से अवगत कराते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की वर्तमान स्थिति का भौतिक सत्यापन किया गया
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूस्प चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्यागी फार्म हाउस से हरिपुर मध्य 02 महिला जाती दिखाई दी। जो पुलिस टीम को देखकर हड़बड़ी में भागने का प्रयास करने लगे जिनपर शक होने पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त दोनों महिलाओं को पकड लिया गया, पकडी गयी महिलाओं द्वारा नाम-पता पूछने पर एक महिला ने अपना नाम रेनू बाई पत्नी प्रमोद निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 40 वर्ष व दूसरी महिला द्वारा अपना नाम काली बाई पत्नी शक्ति सिंह निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 32 वर्ष बताया । जिनसे सख्ती से पूछताछ की तो पूछताछ में उक्त महिलाओं द्वारा बताया कि हम मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं व हम पेशेवर चोरी तथा उठाईगिरी करती हैं । हम दोनों परसों सहारनपुर से यहा आई थी । सहारनपुर रोड पर स्टेट बैंक एक महिला को बैंक से रकम निकालते व गिनते हमने देख लिया था हमारे द्वारा उसका पीछा किया तो वह दूसरे पीएनबी बैंक में चली गयी हम दोनों भी उसके पीछे लाइन में लग गयी तथा मौका पाकर उसके कंधे पर टंगे बैग को पीछे से काटकर रकम निकाल ली । हमारे पास नुकीला ब्लेड रहता है जिससे हम घटना को अंजाम देते हैं। घटना करने के पश्चात हम सहारनपुर चली गयी थी वहा हमारे साथ की अन्य महिला भी थी उसके बाद हम दोनों आज घूमते हुए यहाँ फिर से घटना करने की फिराक में आये थे । उक्त महिलाओं का हुलिया सीसीटीवी फुटेज में दिख रही संदिग्ध फोटो से मेल खाना पाया गया । जिस पर उक्त महिलाओं को दिनांक 7/03/2025 को समय करीब -16.55 बजे गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी किये गये 62200 रूपये नकद तथा घटना में प्रयुक्त 02 सर्जिकल ब्लेड ,लाल रंग व हरे रंग का थैला ,एक बादामी रंग का छोटा बैग बरामद हुआ। अभियुक्ताओं को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
अपराध करने का तरीका
उक्त महिलाएं 10 से 12 की संख्या में अपने गावं से अन्य प्रदेशों में जाकर धर्मशालाओं में कमरा किराये पर लेकर 02 से 03 महिलाओं का ग्रुप बनाकर उस स्थान से 60-70 कि0मी0 दूर भीड-भाड वाले स्थान पर जाकर वंहा पर अच्छे कपडे तथा नकली जेवरात पहनकर बैंक, सार्वजनिक समारोह जैस कथा,भजन, विवाह समारोह में जाकर वंहा पर अकेली महिलाओं को चिन्हित करती हैं तथा उसके बाद रैकी कर महिलाओं के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
नाम पता अभियुक्ता
01- रेनू बाई पत्नी प्रमोद निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 40 वर्ष
02- काली बाई पत्नी शक्ति सिंह निवासी कडिया सांसी पोस्ट पिपलिया रसोडा तहसील पचोर थाना बोडा राजगढ़ मध्य प्रदेश उम्र 32 वर्ष
बरामद माल
01- 62200 रूपये नकद
02- घटना में प्रयुक्त 02 सर्जिकल ब्लेड
03- ,लाल रंग व हरे रंग का थैला ,
04- एक बादामी रंग का छोटा बैग