युवा
UKPSC की पॉलिटेक्निक प्रवक्ता परीक्षा स्थगित

नैनीताल। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निक में प्रवक्ता के पदों के लिए 22 व 23 मार्च को प्रस्तावित लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है।
आयोग ने राजकीय पॉलिटेक्निकों में प्रवक्ता पदों के लिये जुलाई 2024 में विज्ञप्ति जारी की थी. जिनके लिये बीटेक योग्यता रखी गई थी। एक अभ्यर्थी मधुसूदन पैन्यूली ने हाईकोर्ट में चुनौती देते हुए कहा था कि इन पदों के लिये ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के अनुसार योग्यता बीटेक और एम टेक है। जबकि, यूकेपीएससी ने यह योग्यता केवल बीटेक निर्धारित की है।
हाईकोर्ट में आज मामले में सुनवाई करते हुए परीक्षा को अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का आदेश दिया है।